SSC GD Constable 2018 Result : सभी अभ्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने गुरुवार देर रात सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ में जीडी कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) भर्ती परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षार्थी अपना परिणाम ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं। कुल 1,09,552 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इनमें 15,898 महिला और 93,654 पुरुष अभ्यर्थी हैं। रिजल्ट चेक करने का लिंक नीचे दिया गया है
Events Dates
Online Exam Date 11th February to 11th March 2019
SSC GD Tier-1 Result 17th December 2019
SSC GD Constable Final Result & Merit List 21st January 2021
आपको बता दें कि एसएससी जीडी कांस्टेबल की 60,210 वैकेंसी के लिए 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 के बीच 30,41,284 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम) दी थी। इनमें से 5,54,903 अभ्यर्थियों को शीरीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) के लिए योग्य घोषित किया गया था। इसके बाद पीईटी/पीएसटी में 1,52,265 अभ्यर्थी सफल हुए थे। अब आखिरकार 1,52,265 में से 1,09,552 का फाइनल सेलेक्शन हुआ है।
How to Check SSC GD Constable 2018 Result
- Visit the official website of SSC – ssc.nic.in
- Click on the Result tab at the top of the page
- Click on the GD tab
- Click on the relevant result link
- Download and save the SSC GD result PDF
- Find your roll number in the SSC GD Constable merit list
SSC GD Constable 2021 Result |
Click Here |
Official Website |