Rajasthan University Main Exam 2021 Online form राजस्थान विश्वविद्यालय से संबंध/ संघटक महाविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत नियमित, स्वयंपाठी एवं पूर्व परीक्षार्थियों के मुख्य परीक्षा 2021 के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए जाते हैं.राजस्थान विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षा 2021 के लिए 28 जून से 5 जुलाई 2021 तक आवेदन किया जा सकता है.
S.N. | पाठ्यक्रम | विलंब शुल्क परीक्षा शुल्क के बराबर |
1. | बी.ए., बी.एस.सी. एवं बी.कॉम (पास/ऑनर्स कोस), बी.ए. (डीफ/डम्ब), स्वयंपाठी, नियमित एवं पूर्वछात्र, बी.एस.सी. (होम साइंस, बायोटेक), बी.सी. ए., बी.बी.ए. (वार्षिक पद्धति), बी.पी.ए./ विज्यूअलआर्टस/ बी.म्यूजिक/ बी.डिजाईन (पार्ट-द्वितीय / तृतीय/चतुर्थ) | 28-06-2021 to 05-07-2021 |
2. | (i) समस्त स्नातकोत्तर (पूर्वार्द्ध एवं उत्तरार्द्ध-वार्षिक पद्धति) नियमित, पूर्वछात्र एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थी (ii) समस्त एकवर्षीय सर्टीफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान/ एम.आई.बी./ एम.कॉम. ईन, एम.एच.आर.एम. (पार्ट-1/11) के परीक्षार्थी (iii) बी.ए./बी.एस.सी. (एडिशनल), एड-ऑन कोर्सेज तथा मॉडर्न यूरोपियन लेंग्वेजेज (सर्टीफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा) |
How to Apply Rajasthan University Main Exam 2021
- राजस्थान यूनिवर्सिटी मैन एग्जाम का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफिशल वेबसाइट www.univraj.org पर जाना होगा
- यहां पर राजस्थान यूनिवर्सिटी मैन एग्जाम फॉर्म 2021 का चयन करना है
- अब विद्यार्थी को नियमित सेम पार्टी पूर्व छात्र का चयन कर अपने विषयों का चयन करते हुए फॉर्म भरना है
- फिर संपूर्ण फॉर्म भरने के बाद में ऑनलाइन माध्यम नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शुल्क का भुगतान करना है
- पूर्ण रूप से फॉर्म भरने के बाद में फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य रखे.
राजस्थान विश्वविद्यालय परीक्षा फॉर्म हार्ड कॉपी संबंधित कॉलेज में जमा करवाना
राजस्थान विश्वविद्यालय का ऑनलाइन आवेदन करने के बाद में विद्यार्थी दो प्रतियों में परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी पर यथा स्थान हस्ताक्षर कर मैं आवश्यक दस्तावेजों पूर्व में उत्तरण अंकतालिका आदि के साथ आगामी दो कार्य दिवस में परीक्षा फॉर्म पर अंकित संबंधित महाविद्यालय में आवश्यक रूप से जमा करना होगा।
- राजस्थान विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा शुल्क सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही करना है
- ऑनलाइन शुल्क जमा होने के बाद में किसी भी हालत में परीक्षा शुल्क वापस नहीं दिया जाएगा
- नियमित छात्र छात्राओं की कक्षा में 75% उपस्थिति अनिवार्य है
- परीक्षार्थियों द्वारा डाक से प्रेषित परीक्षा फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा विद्यार्थी को स्वयं उपस्थित होकर परीक्षा फॉर्म जमा कराना होगा.
- राजस्थान बोर्ड/ राजस्थान विश्वविद्यालय के अतिरिक्त अन्य बोर्ड या विश्वविद्यालय से परीक्षा उत्तीर्ण परीक्षार्थी अपना मूल प्रवजन प्रमाण पत्र ( माइग्रेशन) और मूल अंक तालिका ए परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी के साथ सलंगन करें.
Important links
Notice regarding Date extend online exam form | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |