राजस्थानी रियासतों में सबसे पहले किस रियासत में प्रजामंडल की स्थापना हुई ?
जयपुर
कितने रजवाड़ो एवं राज्यों के एकीकरण से राजस्थान राज्य बना ?
19
राजस्थान के किस तीरंदाज को अर्जुन पुरस्कार मिला है ?
श्याम लाल मीणा . लिम्बा राम
वर्धा में राजस्थान सेवा संध की स्थापना कब की गई ?
1919
वीर भारत समाज किसने स्थापित किया ?
विजय सिंह पथिक
राजस्थान का वह स्थल जो पशुपालन का प्राचीनतम साक्ष्य प्रस्तुत करता है ?
बागोर
राजस्थान में राजनीतिक चेतना को सर्वप्रथम जन्म देने वाले थे ?
अर्जुन लाल सेठी
1857 में आऊवा में किस ब्रिटिश पालिटिकल एजेंट की हत्या की गई ?
कैप्टन मोंक मेसन
जयपुर नगर का निर्माण करने वाले वास्तुकार थे –
विद्याधर भट्टाचार्य
राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता थे ?
जॉर्ज थॉमस
आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?
राजपूताना
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद सागरमल गोपा कहाँ के निवासी थे ?
जैसलमेर
लार्ड हेस्टिंग्स संधि स्वीकार करने वाला प्रथम राजस्थानी राज्य था ?
करौली
मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना जिसके द्वारा की गई, वह है ?
माणिक्य लाल वर्मा
किसने राजस्थान के गणराज्य व्यवस्था को सदा के लिए समाप्त कर दिया ?
हुण
राजस्थान के विख्यात इतिहासकार जो एक समाज सुधारक भी थे ?
सी. के. एफ. वाल्टेयर
राजस्थान स्थित मत्स्य देश का एक राजा, जो महभारत युद्ध में युद्धिष्ठिर की ओर से लड़ा और वीर गति को प्राप्त हुआ ?
विराट
आमेर नगर के विकास के लिए भूमि का अभाव होने पर किस शहर को बसाया गया –
जयपुर
राजस्थान में अशोक कालीन स्थापत्य कला के अवशेष कहां प्राप्त हुए –
विराट नगर
राजस्थान के किस स्थल से कुंड/हल रेखा के अवशेष मिले हैं ?
कालीबंगा