
केसरिया तेरा इश्क़ है पिया लिरिक्स हिंदी / Kesariya Tera Ishq Hai Piya Lyrics In Hindi. इस गाने को ARIJIT SINGH ने गाया गया है । और Kesariya Tera Ishq Hai Piya के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं, गाने का संगीत प्रीतम ने दिया है।
Kesariya Tera Ishq Hai Piya Lyrics details
गीत – केसरिया
लेबल – टी-सीरीज़ रिकॉर्ड्स
कलाकार – रणवीर सिंह
गायक – अरिजीत सिंह
संगीत – प्रीतम
गीतकार – अमिताभ भट्टाचार्य
Kesariya Tera Ishq Hai Piya Lyrics In Hindi
मुझे इतना बतायें कोई
कैसे तुझसे दिल न लगाये कोई
रब्बा ने तुझको बनाने में
कर दी है हुसैन की खाली तिजोरिया
काजल की सियाही से लिखी
है तूने जाने कितने की लव स्टोरी
केसरिया तेरा इश्क है पिया
रंग जाऊं जो मैं हाथ लगाऊं
दिन बीते सारा तेरी फ़िक्र में
रैन सारी तेरी खैर मनाउन्नं
पतझड़ के मौसम में भी
रंगीन चनारो जैसी
झंके सन्नातो में तू
वीणा के तारो जैसी
हम्म सदियो से भी लंबी ये
मन की अमावसें है
और तू फूलझडिय़ों वाले तयोहारो जैसी
चंदा भी दीवाना है तेरा
जलती है तुझसे सारी चकोरिया
काजल की सियाही से लिखी
है ट्यून जाने कितने की लव स्टोरी
केसरिया तेरा इश्क है पिया
रंग जौन जो मैं हाथ लगाऊं
दिन बीते सारा तेरी फ़िक्र में
बारिश सारी तेरी खैर मनौं
केसरिया तेरा इश्क है पिया
इश्क है पिया
केसरिया तेरा इश्क है पिया
इश्क है पिया
केसरिया