17 november 2020 current affairs in hindi
Q.1. हाल ही में राष्ट्रीय प्रेस दिवस कब मनाया गया है ?
a. 14 नवम्बर
b. 16 नवम्बर
c. 15 नवम्बर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में किस देश ने 10 वर्षीय गोल्डन बीजा जारी करने की घोषणा की है?
a. रूस
b. जापान
c. UAE
d. इनमें से कोई नहीं
Q.3. हाल ही में किस राज्य ने ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन प्रदान करने में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ?
a.राजस्थान
b. तेलंगाना
c. गुजरात
d. इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में किस राज्य की ‘लोनार झील’ को रामसर साइट के रूप में चुना गया है?
a. तेलंगाना
b. कर्नाटक
c. महाराष्ट्र
d. इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में सत्यजीत घोष’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a. लेखक
b. गायक
c. फुटबॉलर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में भारत ने किस देश को 50 मीट्रिक टन खाद्य सहायता प्रदान की है?
a. मोरक्को
b. जिबूती
c. सूडान
d. इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में How to be awriter किताब किसने लिखी है ?
a. प्रतीक जोशी
b. सुधा चंद्रा
c. रस्किन बांड
d. इनमें से कोई नहीं
Q.8. हाल ही में किस राज्य की पहली महिला सांसद चंद्रवती देवी का निधन हुआ है ?
a. पंजाब
b. हरियाणा
c. महाराष्ट्र
d. इनमें से कोई नहीं
Q.9. हाल ही में 8वीं BRICS STI मंत्रिस्तरीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है
a.राजनाथ सिंह
b. पीयूष गोयल
c. डॉ हर्षवर्धन सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में किस कंपनी द्वारा ‘वन मोर थिंग’ नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया है?
a. सैमसंग
b. एप्पल
c. Oppo
d. इनमें से कोई नहीं
Q.11. हाल ही में किस राज्य में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तेल पाम परियोजना शुरू की गयी है ?
a. असम
b. ओडिशा
c. मणिपुर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.12. हाल ही में किस बैंक ने स्मार्टहब मर्चेट सॉल्यूशन 3.0 लांच करने की घोषणा की है?
a. एक्सिस बैंक
b. HDFC बैंक
c. IDBI बैंक
d. इनमें से कोई नहीं
Q.13 हाल ही में किस राज्य ने फर्जी जाति प्रमाणपात्र रखने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों को तुरंत बर्खास्त करने का निर्देश दिया है ?
a. उत्तराखंड
b. महाराष्ट्र
c. छत्तीसगढ़
d. इनमें से कोई नहीं
Q.14. हाल ही में किसने F1 तुर्की ग्रैंड प्रिक्स 2020 जीती है ?
a. वाल्टेरी बोटास
b. लुईस हैमिल्टन
c. मैक्स वर्स्टप्पन
d. इनमें से कोई नहीं
Q.15. हाल ही में अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड को लांच करने वाली पहली गैर बैंकिंग कंपनी कौन बनीं है ?
a. Phone Pe
b. Freecharge
c. MobiKwik
d. इनमें से कोई नहीं
Current Affairs 17 November 2020
||current affairs 17 November 2020||hp 17 November 2020 current affairs||
Q.1 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा राजधानी शिमला में किस से मुलाकात की?
Answer: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
Q.2 खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश के किस वर्ग के लिए खाद्यान्नों पर मिलने वाली सब्सिडी को बहाल किया?
Answer: आयकर दाताओं के लिए
Q.3 भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजय ठाकुर का संबंध हिमाचल प्रदेश के किस जिला से है?
Answer: सोलन
Q.4 हिमाचल प्रदेश में नाबार्ड का क्षेत्रीय कार्यालय कहां पर स्थित है?
Answer: शिमला
Q.5 हिमाचल भाजपा के नए प्रभारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा किसे नियुक्त किया गया?
Answer: अविनाश राय खन्ना
Q.6 एनसाइक्लोपीडिया ऑफ हिमालय के नाम से विख्यात 82 वर्षीय साहित्यकार छेरिंग दोरजे का निधन हो गया इनका संबंध हिमाचल प्रदेश के किस जिला से था?
Answer: लाहौल स्पीति
Q.7 वर्ष 1991 में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन बने थे?
Answer: श्री शांता कुमार
Q.8 हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी में सैफ अली खान द्वारा किस फिल्म की शूटिंग की?
Answer: भूत पुलिस
current affairs pdf 2020, current affairs 2020 in tamil,, current affairs app, gk study, latest current affairs questions and answers,current affairs in india 2020, monthly magazine for upsc byju’s, current affairs 2020 questions and answers, study iq magazine, current affairs 2020 india, monthly current affairs pdf gradeup, yearly current affairs 2019 pdf, current affairs for upsc pdf, ias parliament monthly current affairs, ias parliament editorial, ias parliament mainstorming, prelims bits, 17 November Current affairs, 17 November Current affairs , 17 November Current affairs