Advertisement
17 November 2020 Current affairs || 17 November Current affairs
17 november 2020 current affairs in hindi
1. किस राज्य ने कुपोषण को कम करने के लिए पूरक पोषण कार्यक्रम (SNP) में मछली और मछली पर आधारित उत्पादों को शामिल करने की बात कही है ?
– ओडिशा सरकार ने इस कार्यक्रम को शुरू करने की बात कही है।
– यह मयूरभंज जिले के 50 आंगनबाड़ी केंद्रों से शुरू होगा।
– इसे बच्चों, गर्भवती और नर्सिंग महिलाओं और किशोरियों के लिए शुरू किया गया है।
– इसी सम्बन्ध में ओडिशा सरकार और वर्ल्ड फिश नामक गैर-लाभकारी संगठन के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए गए।
– इसके पहले चरण में 1,500 छात्र कार्यक्रम के तहत लाभान्वित होंगे।
– इस कार्यक्रम के लिए आदिवासी जिले से दस महिला स्व-सहायता समूह को चुना गया है। इन समूहों को केंद्रीय मत्स्य प्रौद्योगिकी संस्थान की मदद से मछली पाउडर तैयार करने में सहायता और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
– छोटी मछलियां पौष्टिक भोजन का एक समृद्ध स्रोत होती है।
17 November 2020 Current affairs || 17 November Current affairs
2. ‘विश्व मधुमेह दिवस’ कब मनाया जाता है ?
– ‘विश्व मधुमेह दिवस’ 14 नवंबर को मनाया जाता है।
– इस वर्ष इसकी थीम थी – “द नर्स एंड डायबिटीज”।
– विश्व में 463 मिलियन लोग मधुमेह से पीड़ित है।
– इनमें 80% लोग Low income and middle income countries (LMICs) से आते है।
– मधुमेह रोग हृदय रोग, किडनी से जुडी बीमारी और कैंसर से मृत्यु के खतरे को भी 1.3 से 3 गुना अधिक बढ़ा देता है।
* 12 नवंबर को लोक सेवा प्रसारण दिवस भी मनाया जाता है।
इसे प्रतिवर्ष 1947 से दिल्ली के ऑल इंडिया रेडियो के स्टूडियो में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पहली और अंतिम यात्रा की स्मृति में मनाया जाता है।
3. भारतीय सेना ने ‘वगीर’ नामक पनडुब्बी को लॉन्च किया है। निम्न में से यह पनडुब्बी किस श्रेणी की है ?
17 November 2020 Current affairs || 17 November Current affairs
– भारतीय नौसेना ने पांचवी स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी को लॉन्च किया है।
– यह पनडुब्बी कलवरी – क्लास की छह पनडुब्बियों में से एक है।
– फ्रांस से प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के साथ मझगांव डॉक्स लिमिटेड (MDL) द्वारा इसका निर्माण किया गया है।
– स्कॉर्पीन श्रेणी की अन्य पनडुब्बियां है –
आईएनएस कलवरी
आईएनएस खंडेरी
आईएनएस करंज
आईएनएस वेला
आईएनएस वाघशीर
– इनमें से आईएनएस कलवरी और आईएनएस खंडेरी को क्रमशः 2017 और 2019 में कमीशन किया गया।
– आईएनएस वेला और आईएनएस करंज का समुद्री ट्रायल चल रहा है जबकि आईएनएस वाघशीर अभी निर्माणाधीन है।
4. हाल ही में किसने ‘जल संरक्षण पुरस्कार’ जीता है ?
17 November 2020 Current affairs || 17 November Current affairs
– वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने हाल ही में ‘जल संरक्षण पुरस्कार’ जीता है।
– यह पुरस्कार केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया द्वारा दिया गया है।
– इस पुरस्कार की घोषणा दो दिवसीय द्वितीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2019 के समारोह के दौरान की गयी।
– वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को जल संरक्षण प्रबंधन के लिए सर्वोत्तम संस्थान, निवासी कल्याण सिंह और परिसर के सफल उपयोग के लिए धार्मिक संगठन कैटेगरी में पहला पुरस्कार मिला है।
– 2019 में वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को केंद्र की तरफ से ‘बेस्ट स्वच्छ आइकॉनिक प्लेस’ का पुरस्कार मिला, जबकि 2017 में इसे भारत सरकार के ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के तहत ‘स्पेशल स्वच्छ आइकॉनिक प्लेस’ का पुरस्कार दिया गया।
5. 12 से 18 दिसंबर तक IRCTC किन स्थानों से ‘भारत दर्शन – दक्षिण भारत यात्रा’ का आयोजन करेगा ?
– इस यात्रा का आयोजन हैदराबाद और सिकंदराबाद से शुरू होगी।
– इस यात्रा की थीम है – शो इंडिया टू इंडियंस।
– यह यात्रा श्रीरंगम के रंगनाथस्वामी मंदिर, तंजावुर के बृहदेश्वर मंदिर, रामेश्वरम, मदुरै में मीनाक्षी मंदिर और कन्याकुमारी को कवर करेगी।
– सिकंदराबाद, वारंगल, खम्मम विजयवाड़ा, ओंगोले, नेल्लोर और रेनिगुंटा में विशेष पर्यटन ट्रैन सुविधा दी जाएगी।
– IRCTC का पूरा नाम है – “Indian railway catering and tourism corporation”
– यह रेल मंत्रालय के तहत “मिनी रत्न श्रेणी-1” का एक ‘केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम’ है।
– इसकी स्थापना 27 सितम्बर 1999 को की गयी।
6. “खलीफा बिन सलमान अल खलीफा” का हाल ही में निधन हो गया है, वे किस देश के प्रधानमंत्री थे ?
17 November 2020 Current affairs || 17 November Current affairs
– यह दुनिया के सबसे लम्बे समय तक सेवा करने वाले प्रधानमंत्रियों में से एक है, जिनका 84 वर्ष की आयु देहांत हो गया है।
– यह बहरीन के प्रधानमंत्री थे।
– 1971 में बहरीन की आजादी के बाद से वह इस पर आसीन थे।
– क्राउन प्रिन्स हमद बिन ईसा अल-खलीफा को बहरीन के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है।
7. ‘भोरमदेव वन्यजीव अभ्यारण’ किस राज्य में स्थित है ?
– ‘भोरमदेव वन्यजीव अभ्यारण’ छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है।
– यह पर एक बाघ का शव मिला है, जिस कारन से यह चर्चा में है।
– भोरमदेव वन्यजीव अभ्यारण को कान्हा टाइगर रिज़र्व और अचानकमार टाइगर रिज़र्व के बीच बाघों के लिए एक गलियारा माना जाता है।
– भोरमदेव अभ्यारण को वर्ष 2001 में अधिसूचित किया गया था।
8. केंद्र सरकार ने रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करने के लिए किस योजना की शुरुआत की है ?
– केंद्र सरकार ने कोविड-19 के बाद देश में रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करने के लिए “आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना” की शुरुआत की है।
– इस योजना के लिए सितम्बर, 2020 को आधार (बेस) माना गया है।
– इस योजना के तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में पंजीकृत प्रत्येक प्रतिष्ठान जो नए कर्मचारियों को शामिल करते है या जो कर्मचारी 1 मार्च, 2020 से 20 सितम्बर, 2020 के बीच नौकरी खो चुके है और का को रिजॉइनकरते है वे इसके लिए पात्र होंगे।
– इस योजना के जरिये कर्मचारियों और नियोक्ताओं द्वारा दी जाने वाली 12% – 12% यानि कुल 24% की राशि पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
– इस योजना के तहत 1 अक्टूबर, 2020 और 30 जून, 2021 के बीच नामांकन करने वाले उम्मीदवारों को दो साल की अवधि के लिए लाभ मिलेगा।
9. हाल ही में भारत, इंडोनेशिया और चीन के शोधकर्ताओं ने मिलकर एक नई ‘ट्री- फ्रॉग’ नामक प्रजाति की खोज की है। इस प्रजाति को कहा खोजा गया है ?
– नई ‘ट्री- फ्रॉग ‘ प्रजाति को अंडमान द्वीप समूह में खोजा गया है।
– इस प्रजाति को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एस.डी. बाजू की अगुवाई में खोजा गया है।
– यह ओल्ड वर्ल्ड ट्री फ्रॉग ‘रोहनिकसलस’ जीनस का बताया गया है, जो ‘राकोफोराइडी’ फैमिली से सम्बंधित है।
– इस नए जीनस ‘रोहनिकसलस’ का नाम श्रीलंकाई टक्सॉनॉमिस्ट रोहन पेथियागोड़ा के नाम पर रखा गया है।
– यह खोज ट्री फ्रॉग के एक नए वितरण पैटर्न को उजागर करती है जो अंडमान और इंडो-बर्मा क्षेत्र के बीच पशु विनिमय के लिए प्रमाण की तरह है
10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5वें आयुर्वेद दिवस पर किन दो राज्यों में आयुर्वेदिक संस्थानों का उद्घाटन किया है ?
-13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5वें आयुर्वेद दिवस पर गुजरात और राजस्थान में दो आयुर्वेदिक संस्थानों का उद्घाटन किया है।
– ये दोनों संस्थान देश में आयुर्वेद के प्रमुख संस्थान होंगे।
– इन संस्थानों में जामनगर का ‘इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचिंग एंड रिसर्च इन आयुर्वेद (ITRA)’ और जयपुर का ‘नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद (NIA)’ शामिल है।
– आयुष मंत्रालय 2016 से हर साल धनवंतरि जयंती (धनतेरस) पर आयुर्वेद दिवस का आयोजन करता रहा है।
11. “ऑपरेशन थंडर 2020” का सम्बन्ध निम्न में से किससे है ?
– “ऑपरेशन थंडर 2020” का सम्बन्ध वन्यजीव और वानिकी अपराधों से है।
– बीते दिनों भारत ने “ऑपरेशन थंडर 2020” के तहत संयुक्त अरब अमीरात के लिए भेजे जाने वाले 18 टन लाल चन्दन के अवैध एक्सपोर्ट को पकड़ा था।
– यह अभियान इंटरपोल और वर्ल्ड कस्टम्स आर्गेनाइजेशन द्वारा समन्वित था जिसमें 103 देशों की कानून प्रवर्तन एजेंसियां भी शामिल है।
– पर्यावरण अपराध के विरुद्ध यह अभियान 14 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक आयोजित किया गया थी जिसमें वन्यजीवों और वानिकी नमूनों और उत्पादों की बड़ी मात्रा बरामद की गयी।
– यह ऑपरेशन वर्ष 2017 से सालाना आयोजित किये जाने वाले “थंडर ऑपरेशंस” की शृंखला में चौथा है।
Tags
17 november 2020 current affairs,current affairs 2020,current affairs,daily current affairs,november 2020 current affairs,17 november current affairs,current affairs today,current affairs 2020 in hindi,today current affairs,daily current affairs 2020,november current affairs,current affairs 17 november 2020,17 november current affairs 2020,november current affairs 2020,daily current affairs booster,17 november 2020,current affairs quiz,current affairs for upsc,current affairs quiz 2020current affairs pdf 2020, current affairs 2020 in tamil,, current affairs app, gk study, latest current affairs questions and answers,current affairs in india 2020, monthly magazine for upsc byju’s, current affairs 2020 questions and answers, study iq magazine, current affairs 2020 india, monthly current affairs pdf gradeup, yearly current affairs 2019 pdf, current affairs for upsc pdf, ias parliament monthly current affairs, ias parliament editorial, ias parliament mainstorming, prelims bits, 17 November Current affairs, 17 November Current affairs , 17 November Current affairs